नमस्कार दोस्तों बहुत बहुत स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के एक और नए आर्टिकल में। दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानने वाले हैं एक ऐसी बिज़नेस लोन देने वाली एप्लिकेशन के बारे में जहाँ से आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ही ऑनलइन लोन प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों जिस एप्लिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं उस एप्प का नाम है MyKinara Loan App . आज के इस लेख में आप जानेंगे की आप MyKinara Loan App से कितनी राशि तक का लोन ले सकते हैं, MyKinara Loan App से आपको कितने समय के लिए लोन मिल सकता है, इस एप्लिकेशन से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है। MyKinara Loan App से आप कैसे लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आदि और भी बहुत सारी ऐसी जानकारी हैं जोकि आप आज की इस पोस्ट में जानने वाले हैं। इसके लिए बस आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा।

दोस्तों सबसे पहले तो लेते हैं की MyKinara Loan App है क्या, कब इसकी शुरुआत हुई थी।

इसे भी पढ़ें :- SAS Loan App से लोन कैसे लें ? SAS Loan App Tenure Rate

MyKinara Loan App क्या है ?

दोस्तों MyKinara Loan App एक गूगल प्ले स्टोर पर बिज़नेस लोन देने वाली एक लोन एप्लिकेशन है। जहाँ पर हम ऑनलाइन लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ से लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक या फिर ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और कोई भी पेपर वर्क नहीं करना पड़ता। अगर आप Employed, Self-Employed या फिर कोई बिज़नेस करते हैं तो आप यहाँ से आसानी से बिज़नेस लोन ले सकते हैं। MyKinara Loan App की शुरुआत 19 नवंबर 2021 में हुई थी। अभी तक इस एप्लिकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 1 लाख से भी ज्यादा downloader हो चुके हैं।

तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं की आप इस एप्लिकेशन से कितने तक का लोन ले सकते हैं ?

इसे भी पढ़ें :- Insta Money Loan App से लोन कैसे लें ? Insta Money Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा ?

MyKinara Loan App से आप कितना लोन ले सकते हैं ?

दोस्तों सबसे पहले तो हम जान लेते हैं की यह एप्लिकेशन आपको इतने तक का लोन दे सकती हैं। तो दोस्तों आपको बता दें की आप यहाँ से कम से कम 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं। और अगर आपको यहाँ से ज्यादा लोन अमाउंट की जरूरत है तो आपको यहाँ से 30 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। यानि आप यहाँ से 1 लाख से लेकर 30 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- Piramal Finance Loan App से लोन कैसे लें ?

MyKinara Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है ?

दोस्तों अगर आपको किसी भी एप्प से लोन लेना है तो सबसे पहले आपको ये जान लेना जरुरी है की आप जहाँ से भी लोन ले रहे हैं तो आपको वहां से कितने ब्याज दर के हिसाब से लोन मिलेगा। तो दोस्तों आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपको MyKinara Loan App से कम से कम 21% के हिसाब से ब्याज दर लगेगा। और ज्यादा से ज्यादा आपको यहाँ पर 30% की दर से ब्याज लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें :- Stucred Loan App से लोन कैसे लें ? Stucred Loan App की ब्याज दर क्या है ?

MyKinara Loan App से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं ?

यदि आप MyKinara Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो आप यहाँ से 3 महीने से लेकर 36 महीनो के लिए लोन ले सकते हैं। यानि अगर आपको कम समय के लिए लोन चाहिए तो वह आप 91 दिनों के लिए ले सकते हैं और ज्यादा समय के लिए लोन चाहिए तो वह आप 36 महीनों के लिए ले सकते हैं।

MyKinara Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड ?

  • यहाँ से लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपके पास आय का कोई न कोई स्त्रोत जरूर होना चाहिए।
  • आपकी मासिक आय कम से कम 15 होनी चाहिए।

MyKinara Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. सेल्फी
  4. एड्रेस प्रूफ
  5. 6 महीने पुरानी बैंक स्टेटमेंट
  6. आईटीआर बैलेंस शीट जिसमे आय भी शामिल होनी चाहिए।
  7. वोटर ID
  8. पासपोर्ट

इसे भी पढ़ें :-Stucred Loan App से लोन कैसे लें ? Stucred Loan App की ब्याज दर क्या है ?

MyKinara Loan App से लोन कैसे लें ?

  • सबसे पहले आपको इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट बना लेना है।
  • फिर आपको इसमें अपनी इनफार्मेशन भरना है।
  • उसके बाद आपको अपने लोन अमाउंट चुन लेना है।
  • फिर आपको लोन का अप्रूव्ड होने का इंतजार करना है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की MyKinara Loan App से आप कैसे लोन लें सकते हैं , कितना लोन आपको यहाँ से मिल सकता है, MyKinara Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। आदि इस प्रकार की पूरी जानकारी हमने MyKinara Loan App के बारे में जनि हैं। दोस्तों अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ सवाल पूछना है तो आप वह हमें करके पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट में, तब तक आप अपना ख्याल रखिएगा। धन्यवाद।

Categories: Business Loan

3 Comments

Shankar Dhobi · 27/08/2023 at 10:19 AM

मैं लोन लेना चाहता हूं मेरे को लोन चाहिए 30000 का मेरा नाम शंकर धोबी है पैन कार्ड से आधार कार्ड का नंबर भी है मेरे पास पैन कार्ड भी है इसके लोन मिल जाएगा क्या अप्लाई कर रहा हूं हो जाए तो कर दो मेरे बैंक के नंबर है यह मेरे बैंक के खाते के संग नंबर है इस खाते में डलवा दो ₹30000 मेरा लोन करवा दो मैं 12 महीने में चुका दो चुका दूंगा आपकी जो भी किस्त आएगी वह दे दूंगा
16952413002127

Ayush · 28/08/2023 at 6:28 PM

Ayudfuiiioo

Lalumahapatra · 28/08/2023 at 6:43 PM

To Wolvm Kumpane

MA NE,BGNMN BHUTPaRasan im LaluMahapatra

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *